एक अधूरी कहानी- 4
Sunday, September 26, 2021(कल से जारी...)
भाग- चार
वो सपने बहुत देखती थी...जागती आँखों के सपने...| बंद आँखों वाले सपनों से उसे थोड़ी चिढ़-सी थी | बंद पलकों के पीछे तैरते सपनों पर किसी का ज़ोर नहीं होता न, यकीनन यही वजह थी कि वह पूरे होशो-हवास में अपनी पसंद के सपने देखती...और फिर उन्हें सूखे गुलाब की तरह अपनी डायरी में सहेज लेती...|
-प्रियंका
0 comments