अब कोई नहीं रखता दस्तानो में खुशियाँ...

Wednesday, December 23, 2015


क्रिसमस बिलकुल सिर पर आ गया पर जाने क्यों इधर के कुछ सालों में अपने आसपास देख कर लगता ही नहीं कि ये त्यौहार का मौसम है । छोटे-मोटे त्योहारों की बात तो छोड़ ही दीजिए, अब तो होली, दीवाली, दशहरा और क्रिसमस सरीखे त्यौहार भी जैसे सिर्फ रस्म भर बन के निभा लिए जाते हैं ।

आज के इस भौतिकतावादी युग में बड़ों की तो बात ही छोड़ दीजिए, जो दिन ब दिन सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही महँगाई से त्रस्त हो कर किसी भी अन्य खर्चे से बचने लगें हैं...अब तो बच्चे भी त्योहारों के प्रति वो उत्साह और ललक नहीं दिखाते जैसे अपने बालपन में हम सभों में हुआ करता था ।

याद कीजिए वो बचपन के दिन...दीवाली की मस्ती का खुमार अभी पूरी तरह उतरा होता भी नहीं था कि कहीं न कहीं से सांता क्लॉज़ के आने की सुगबुगाहट शुरू हो जाती थी । माताएँ बच्चों को कई दिन पहले से धमकाने लगती...ज़रा भी बदमाशी की या बड़ों की बात न मानी तो देखना...सांता क्लॉज़ तुमको कोई गिफ़्ट नहीं देंगे...और हम कुछ दिनों के लिए बहुत समझदार बन जाते । रोज़ रात को कभी फुसला के, तो कभी धमका के हमको सुलाने वाली माँ क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चैन की एक लंबी साँस लेती जब हम बहुत प्यारे और सीधे-साधे बच्चे की तरह नौ बजते-बजते अपने सिरहाने मोज़े-दस्तानो से लेकर एक बड़ा सा झोला भी रख के चुपचाप गहरी नींद सो जाते, इस आशा और उम्मीद के साथ कि शायद सांता क्लॉज़ के पास हमारे लिए इतने सारे गिफ्ट्स निकल आएँ कि मोज़ा और दस्ताना उसको रखने के लिए छोटा पड़ जाए । अब ये बात दूसरी है कि सुबह कोई छोटी-मोटी सी चीज़ मिलने पर हमारे पास सिर्फ दो ही विकल्प होते थे...या तो उन्हें पाकर हम उछलते-कूदते पूरी ख़ुशी मना लें या फिर मुँह लटकाने पर...सांता ने तुम्हारी सब बदमाशी देखी, इस लिए ये दिया, और करो बदमाशी...का ठीकरा अपने सिर फुटवाएँ । ऐसे में अंदर ही अंदर कुढ़ने के बावजूद ज़्यादातर पहला विकल्प चुन के ही खुश हो जाते थे हम लोग...।
बहुत बार यूँ भी होता था कि कोई ऐसा जलखुखरा साथी जिसे सांता ने एक भी गिफ्ट नहीं दिया होता था, वह हमारे गिफ़्ट और उनके संग बोनस में मिली ख़ुशी को बड़ी बेरुखी से नज़रअंदाज़ करता हुआ मुँह बिचका देता था...हुंह...बड़े आए सांता वाले...ये सांता वांता कोई नहीं होता...ये तुम्हारी मम्मी रखे होंगी रात को...हमारी अम्मा सब जानती हैं ये सब चोंचले...।
ऐसी जली-कटी सुन कर बहुत कम ही ऐसा होता था कि वो ज्ञानी-महात्मा हमारे कोप से बच पाया हो । अब ये बात और है कि बाद में लुटे-पिटे से...मुँह बिदोरते हुए हम जब माँ के पास पहुँचते थे तो वहाँ जो भी आफ्टर इफ़ेक्ट होते थे, उनके किस्से फिलहाल बताने से क्या फायदा...?
आज हम सब बड़े हो चुके हैं और सांता की असलियत से भी पूरी तरह वाक़िफ हैं, पर जाने क्यों क्रिसमस के करीब की इन सर्द रातों में जब हम खुद के साथ नितांत अकेले होते हैं तो दिल करता है, काश ! झूठी ही सही, पर क्या एक बार फिर हमारे सो जाने के बाद चुपके से आकर सांता हमारी खाली हथेलियों में मुट्ठी भर खुशी नहीं छुपा सकते...?





You Might Also Like

1 comments

  1. Sach me didu christmas ke samay almost shayad har bachhon ko aise bahlaya jaata tha...hum kya kya sochte the santa ke baare me aur kitni ummeden rahti thi na :) Aur to aur har 25th ko ye bhi sochte the aaj santa aayega kuch lekar....
    Nostalgic sa post hai.
    Waise ye batao...sune ki tumhare liye santa ab bhi kuch na kuch tohfa laata hai??? Sach hai kya??? :)

    ReplyDelete