बस यूँ ही

Tuesday, November 01, 2011


नमस्कार,
कल यानि ३१ अक्टूबर को मेरा जन्मदिन था। बहुत सारी बधाइयाँ मिली...। बड़ों का आशीर्वाद मिला तो छोटों का स्नेह...। बहुत अच्छा लगता है न...आखिर हम मृत्यु से एक और साल जीत जो जाते हैं...। मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानती हूँ जो अपने जन्मदिन पर थोड़े उदास हो जाते हैं, यह सोच कर कि वे बुढ़ापे की ओर एक कदम और बढ़ गए । पर मैं इसका उल्टा सोचती हूँ। मेरे हिसाब से हर जन्मदिन के साथ हमारे अनुभव बढ़ते हैं...हमारी यादों की किताब कुछ और मोटी होती है...भविष्य के प्रति उत्सुकता और अतीत के प्रति हमारा लगाव भी बढ़ता है...। शायद हमारा स्वभाव, पसन्द-नापसन्द भी कुछ बदलने सी लगती है...। सो हर जन्मदिन मेरे लिए और ज़्यादा उत्साह, एक नवीन ताज़गी ले कर आता है...। मैं अपने लक्ष्य के लिए और सचेत होने लगती हूँ...। खैर! ये तो अपना-अपना नज़रिया है। जो चाहे जैसा सोचे, पर हर इंसान हमेशा खुश रहे, महत्वपूर्ण तो यही है।
अब आपसे विदा लेते-लेते मुझे मिला एक बहुत ही खूबसूरत तोहफ़ा मैं आपके साथ बाँटना चाहती हूँ...। जब मेरे जन्मदिन होने की बात आदरणीय रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’ जी ( जिन्हें मैं काम्बोज अंकल कहती हूँ), को पता चली, उन्होंने आशीर्वाद-स्वरूप एक बहुत ही खूबसूरत तांका मेरे लिए लिख दिया, साथ में नियाग्रा फ़ॉल के एक पुष्प का सुन्दर सा चित्र भी लगाया। मुझे इतना अच्छा महसूस हुआ कि मैं उसे आपके साथ शेयर करने का लोभ संवरण नहीं कर पाई...। आपको भी वह निश्चय ही पसंद आएगा...।


You Might Also Like

4 comments

  1. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई आपको ...
    हिमांशु जी का तोहफा निश्चय ही गौरव करने योग्य है ....

    ReplyDelete
  2. प्रिय प्रियंका
    जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई !
    काम में थोड़ा व्यस्त रहने की वजह से बधाई देने में देरी हो गई | लेकिन मुझे पता है कि यहाँ से मुझे माफ़ी मिल जाएगी |
    प्रियंका के साथ -साथ मैं मानी जी को बिटिया के जन्म दिन पर बधाई देती हूँ |
    हिमांशु जी का सुन्दर तोह्फा दिल लुभावना है |

    प्रियंका तुझे
    मुबारक ये दिन
    तेरा अपना
    ईश्वर करे पूरा
    हर तेरा सपना

    --हरदीप

    ReplyDelete
  3. Priyanka ji...
    Aaj aapke janmdin ke itne dino baad ye blog dekh raha hoon.. sach me.. bahut hi khoobsurat subhkamna mili hai aapko..
    Kamboz uncle ko meri taraf se " Very respected hello" kahiyega..!!

    ReplyDelete
  4. घर पे हूँ तो ब्लॉग पर बड़ा अनियमित आता हूँ...तो बहुत बड़ा वाला बिलेटेड बर्थडे...वैसे विश तो मैंने आपको उस दिन कर ही दिया था...और बर्थडे केक मैंने अभी तक नहीं खाया...तो वो भी याद दिला देता हूँ आपको!!

    ReplyDelete