तुम जियो हजारों साल...

Thursday, July 26, 2018






ज़िंदगी में मिलने वाले कई सारे रिश्तों में कुछ बहुत अनमोल होते हैं, आज मेरी ज़िंदगी के भी एक ऐसे ही अनमोल रिश्ते का जन्मदिन है...| आज यानी 26 जुलाई को मेरे छोटे भाई अभिषेक का जन्मदिन है, जो वैसे तो मुझसे कई साल छोटा है, पर समझ में कभी कभी बहुत बड़ा लगता है...|

उसे जितना पढने का शौक है, उतना ही अच्छा लिखता भी है | उसके ब्लॉग को अगर आप पढ़ना चाहें, तो यहाँ पढ़ सकते हैं...| 'मेरी बातें' और 'अहसास प्यार का' नाम के उसके दोनों ब्लॉग लोगों को खूब पसंद आते हैं...| हाँ, कविताएँ लिखने से बहुत जी चुराता है...और जब भी उससे कविता लिखने को कहो...जल्दी ही लिखूँगा...बोल कर पतली गली से भाग जाता है | अपनी कविताएँ किसी को दिखाना-पढ़ाना उसे बिलकुल पसंद नहीं, पर अगर एक बहन अपने भाई के ऐसे छुपे खजाने तक न पहुँच पाए तो फिर बहन कैसी...?

तो लीजिए, हम भी उसकी एक पुरानी डायरी से जाने कब की लिखी कविता चुरा लाए आपके लिए...| उसको पढ़ाने से पहले एक और बात...सबकी मदद करना उसे खूब भाता है...और जब दुनिया-जहान की मदद करने में कोई गुरेज़ नहीं, तो फिर अपनी दीदी की तो बात ही क्या...? मेरे इस वेबसाइट ( या ब्लॉग ही कहूं ) की जो भी साज-सज्जा या रूप आप देख रहे या कभी भविष्य में भी देखेंगे,सब इसी का किया धरा है...| उसके लिए कभी उसको थैंक्यू नहीं कहती, वरना बहुत सीरियस वाली  लड़ाई हो जाने का ख़तरा है न...|

आज अपने इतने प्यारे छोटे भाई के जन्मदिन पर उसके लिए उसी की लिखी कविताओं से बेहतर तोहफा मुझे और कुछ नहीं समझ आया...|

जन्मदिन मुबारक भैय्यू...खूब ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भी...खुश रहो...!!!

I miss you..
I miss you more than my words can say
I miss you every now and then..
I miss you when there is rain..
I miss you whenever I watch that movie
which we saw together.

I miss your smile..
I miss your presence..
I miss your talks,
that were so divine..

I miss your caring attitude
I miss our long phone talks..
I miss playing with you..

You are the one who knows me..
You are the one upon whom I can trust..
You are my life then
Your are my life and will be my life forever..
You are straight into my heart..
You're with me always, whether I am with you or apart..
I miss being with you..
I miss you...I miss you....

-(अभिषेक कुमार)




You Might Also Like

1 comments

  1. You have writen such a excellent lint, we are Online Book Publisher in India,Print on Demand India

    ReplyDelete