HAPPY DEEPAVALI....
Saturday, November 06, 2010
सबसे पहले तो दीपावली की और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ...| जानती हूँ , एक दिन देर हो गई...| पर क्या करूँ...? बेचारा सर्वर...| कल जब सब कामों से खाली हो बैठी , आप सब से रु-ब-रु होने के लिए , तो सर्वर डाउन दिखने लगा...| थोड़ी देर ट्राई मारा , पर घर की बाकी जिम्मेदारियां आवाज़ देने लगी | सो उम्मीद है , इस देरी के लिए आपकी माफ़ी मिल जाएगी...| वैसे भी त्यौहार की मस्ती , और वो भी होली-दीवाली की मस्ती , अगर एक दिन में ख़त्म हो जाए तो फिर मज़ा नहीं आता न...|
तो दीवाली के मज़े बेशक लूटिए...पर सुरक्षित तरीके से...और साथ ही कुछ ऐसे कि अँधेरे कोनो में भी रोशनी फैल सके...|
फिर मिलती हूँ...तब तक...
खुश रहिए...सुरक्षित रहिए... और अपना ध्यान रखिए...|
तो दीवाली के मज़े बेशक लूटिए...पर सुरक्षित तरीके से...और साथ ही कुछ ऐसे कि अँधेरे कोनो में भी रोशनी फैल सके...|
फिर मिलती हूँ...तब तक...
3 comments
इस नयन से उस नयन तक
ReplyDeleteइस धरा से उस गगन तक
भोर की उजली किरण तक
दीप तुम जलाते ही रहना
आपको सपरिवार दीपावली की ढेर सारी शुभकामनायें.
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
एक दिन की देरी कोई बात नहीं प्रियंका जी..
ReplyDeleteयहाँ बैंगलोर में तो दिवाली लोग आज भी मन रहे हैं...
इसलिए आज भी फिर से आपको हैप्पी दिवाली हम भी कह ही देते हैं :)
दीपावली की बधाई से पहले बनाई गई भूमिका आपके अंदर की लेखिका को चित्रित करती है.
ReplyDeleteआपके अंदर एक लेखिका है जिसकी कलम मजबूत है.ये दावा है.
यश वैभव सम्मान में,करे निरंतर वृद्धि.
दीवाली का पर्व ये , लाये सुख - समृद्धि.
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
कुँवर कुसुमेश
blog:kunwarkusumesh.blogspot.com