कितना मुश्किल होता है
Wednesday, April 26, 2023कविता- कितना मुश्किल होता है
प्रियंका गुप्ता
कितना आसान होता है
कहना
मुझे भूल जाओ;
पर
कितना मुश्किल होता है
किसी को भूल पाना
ठीक वैसे ही
जैसे
बेहद आसान होता है
खींच देना एक लकीर
कहीं भी
और
बेहद मुश्किल होता है
सही से कहीं
एक शून्य बनाना...।
0 comments